Bikaner News
बीकानेर विकास प्राधिकरण BDA शहर के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। जोड़बीड़ में 160 फीट रोड पर 10 बीघा भूमि पर 30 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक बीडीए भवन बनाया जाएगा। इसमें फायर अलर्ट सिस्टम, रूफटॉप सोलर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी हर आधुनिक सुविधा होगी।
भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर होगा निर्माण
बीडीए की इस नई बिल्डिंग में मुख्य भवन, बैंक, कैफेटेरिया, मीटिंग हॉल, वीसी रूम, रिकॉर्ड रूम, दिव्यांगों के लिए विशेष टॉयलेट, फायर स्टेयर केस समेत कई सुविधाएं होंगी। साथ ही सीसी सड़क और पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था भी बनाई जाएगी। बीडीए ने इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इच्छुक फर्में 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं, और 9 अप्रैल को तकनीकी बिड खोली जाएगी। बीडीए कमिश्नर अर्पणा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि भवन का निर्माण डीपीआर के अनुसार चरणबद्ध तरीके से होगा।
बजट को लेकर मंथन जारी
बजट व्यवस्था को लेकर अभी विचार-विमर्श जारी है। चूंकि यह सरकार की बजट घोषणा का हिस्सा है, संभावना है कि राज्य सरकार इस परियोजना को वित्तीय सहायता दे सकती है। अन्यथा, बीडीए अपने संसाधनों से इस निर्माण कार्य को पूरा करेगा। नई बिल्डिंग न केवल बीडीए की कार्यक्षमता बढ़ाएगी बल्कि बीकानेर के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगी।