Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर प्रशासन की योजना हुई फेल, लगा 7km लगा जाम पैदल यात्री हुए परेशान…
Image

बीकानेर प्रशासन की योजना हुई फेल, लगा 7km लगा जाम पैदल यात्री हुए परेशान…

RASHTRADEEP NEWS

पूनरासर मेले के चलते पुलिस प्रशासन ने जो यातायात योजन बनाई थी, वो व्यवस्था नाकाम नजर आ रहा है। यही कारण है कि इस बार भी जयपुर-जोधपुर बाईपास से जयपुर रोड पर 7 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। लोग इस जाम से परेशान हो रहे है। खासकर पैदल यात्री, उन्हें चलने के लिए जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में उन्हें रोड़ किनारे चलना पड़ रहा है।

इस जाम में फंसे लोगों ने बताया कि नौरंगदसर की तरफ से बीकानेर की ओर वाहन आ रहे हैं। इन वाहनों पर रोक नहीं होने के कारण जाम लग गया है। जो जयपुर-जोधुपर बाईपास से आगे करीब 7 किलोमीटर तक है। जबकि पुलिस प्रशासन ने फॉर-व्हीलर सहित बड़े वाहनों के लिए रास्ता डायर्वट करने की बात कही थी, पर वाहन इसी रास्ते से होकर आ रहे है, जिसके कारण लंबा जाम लग गया है। अब लगता है कि यह जाम जल्दी खुल नही पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *