बीकानेर समाचार
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र के बड़ा कर्बला इलाके में कुत्ते को पत्थर मारने से रोकने पर एक महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कमला कॉलोनी कर्बला के पास रहने वाली इशरत बानो ने महक पठान, मासूमा, सन्नी और हमीदा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
इशरत बानो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि घटना 20 अप्रैल 2025 की दोपहर की है। गली में कुछ कुत्ते सो रहे थे, तभी सनी नामक युवक ने कुत्तों पर पत्थर फेंके। जब इशरत ने ऐसा करने से रोका, तो सनी गुस्से में आ गया और घर से अन्य लोगों को बुलाकर लाया। इसके बाद आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और महिला के घर पर पत्थर फेंके, जिससे वाहन को भी नुकसान पहुंचा।
प्रार्थिया के अनुसार, आरोपियों ने न केवल मारपीट की बल्कि उसका गला दबाने का भी प्रयास किया और थप्पड़ मारे। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उसका बेटा बाहर निकला तो उसे जान से मार देंगे। पुलिस ने इशरत बानो की शिकायत पर IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।