Bikaner News
बीकानेर जिले श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धोलिया गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतका की पहचान रूकमा देवी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रूकमा देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई। मृतका के बेटे लालचंद नायक ने इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने परिवादी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। फिलहाल घटना को लेकर गांव में शोक की लहर है।