Bikaner Accident News
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र के पारवा स्टेशन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यह घटना 12 जुलाई को हुई जब बाइक की तेज रफ्तार ने इंसानी जान ले ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पारवा नोखा निवासी रणजीत सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनकी काकी भूरी कंवर पत्नी चैन सिंह को एक तेज़ गति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में भूरी कंवर गंभीर रूप से घायल हो गईं। तुरंत इलाज के लिए उन्हें देशनोक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।