RASHTRADEEP NEWS
बता दे दो दिन पहले बीकानेर जिले के छतरगढ़ क्षेत्र के आरडी 660 की नहर में कार के गिरी थी, जिसमे कार और उसमे बैठी पत्नी नहर में डूब गए ओर पति ने ने कूदकर खुद की जान बचा ली। जिसके चलते छतरगढ़ पुलिस ने नहर में जांच करी पर कार और महिला दोनो नही मिले। जिसके चलते पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मामले में नया मोड़ आया है।
महिला के पिता ने अपने दाामाद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। झुझुनूं के चिड़ावा निवासी भगवानाराम ने सियासर पंचकोसा निवासी दामाद अनूप धानक व सुंदर धानक, शंकर, कांता पर हत्या का आरोप लगाया है। याचक ने बताया कि, उसका दामाद और अन्य बेटी रेणु को दहेज को लेकर परेशान करते थे। जिसके चलते ही दामाद ने दो दिनों पहले प्लानिंग करके कार को नहर में कूदा दिया और खुद कार के नहर में गिरने से पहले ही कूद गया। जिससे बेटी रेणु की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।