RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले की नोखा उपखण्ड के सूरपुरा गांव की रेल लाइन बनी सुसाइड लाईन बनती नजर आ रही है। शुक्रवार को फिर ट्रेन के आगे आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। कल गुरुवार सुबह भटिंडा से जोधपुर जाने वाली गाड़ी के आगे आने से एक युवक की मौत हुई थी।
स्टेशन मास्टर अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 13.40 बजे बीकानेर से नागौर की तरफ जा रही ट्रेन सुरपुरा से एक किमी पहले ट्रेन नम्बर 19720 के आगे अचानक महिला आई, महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई। मृतक महिला की शिनाख्त नही हो पाई। हालांकि, मृतक महिला के शव की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। सूरपुरा से रासीसर रास्ते के अंडर ब्रिज के पास घटना घटित हुई है। नोखा रेलवे के अंतर्गत लगातार दो दिनों में दो ट्रेन की चपेट में आने की घटना घटित होने से ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मृतक का शव बाय रॉड एक वाहन द्वारा नोखा लाया गया। शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस और आरपीएफ के एएसआई प्रदीप कुमार दुर्घटना स्थल पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई व महिला की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।