Bikaner News
बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक महिला ने होटल मैनेजर पर जबरन दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह मामला अपने परिजनों के साथ नोखा थाने में दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि वह अपने बीमार पति की लंबी बीमारी के चलते नियमित रूप से भैरव मंदिर के पुजारी से पूजा-पाठ और डोरा कराने आती है। इस बार भी 1 जुलाई की शाम वह नोखा के एक होटल में कमरा लेकर रुकी थी। आरोप है कि देर रात करीब 12 बजे होटल मैनेजर गोपाल सिंह, शराब के नशे में उसके कमरे में जबरन घुस आया।
महिला के अनुसार, आरोपी ने गेट खुलवाकर जान से मारने की धमकी दी और जब उसने विरोध किया,तो गला दबाकर रेलवे पटरी पर फेंकने की धमकी दी। भयभीत महिला के साथ आरोपी ने कथित तौर पर जबरदस्ती की। अगली सुबह पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।