🟡 Bikaner Accident News
बीकानेर ज़िले के महाजन क्षेत्र से अलसुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार रानीसर के पास मजदूरों से भरी गाड़ी पलट गई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा मजदूर सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी चालक को नींद की झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस हादसे में छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले महाजन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य किया। फिलहाल घायलों की पहचान और हालात की जानकारी जुटाई जा रही है।