Bikaner News Today
बीकानेर जिले के लूणकरणसर कस्बे में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब एक होनहार और उभरते हुए युवा व्यापारी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कस्बेवासी पुरखाराम पुत्र हड़मानराम के रूप में हुई है, जो क्षेत्र में अपने मेहनत और व्यवहार के लिए जाने जाते थे।
परिजनों के अनुसार, 2 अगस्त की शाम पुरखाराम की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। छोटे भाई मुलाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके आधार पर लूणकरणसर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुरखाराम न केवल एक उभरते हुए व्यापारी थे, बल्कि सामाजिक रूप से भी सक्रिय और लोकप्रिय व्यक्तित्व थे। उनकी असामयिक मौत से व्यापारिक जगत और क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।