Bikaner News
बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक और युवती ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, युवक-युवती आपस में दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना शुक्रवार, 7 जून की है। पुलिस अस्पताल पहुंची और बयान दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन दोनों की हालत इतनी गंभीर थी कि वे बयान देने की स्थिति में नहीं थे। फिलहाल, परिजनों की ओर से भी इस संबंध में कोई लिखित रिपोर्ट या शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।