Bikaner News
आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़-हेमासर रेलवे ट्रैक पर बीकानेर से रतनगढ़ जा रही डेमो ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। साथ ही समाजसेवी संस्थाओं के सेवादारों ने भी मौके पर पहुंचकर सहायता प्रदान की। शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान रमेश जाट के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह आत्महत्या है या दुर्घटना, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो पाएगी।