Bikaner News
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक युवक की ज़हर पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान नरसीराम के रूप में हुई है, जिसने गलती से ज़हर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक के भाई संतोष कुमार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संतोष ने बताया कि उसका भाई किसी कारणवश गलती से ज़हरीला पदार्थ पी बैठा, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
अब यह स्पष्ट जांच के बाद ही हो पाएगा कि यह मामला आत्महत्या, दुर्घटना या किसी साजिश का हिस्सा था। घटना से इलाके में फैली सनसनी, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।