Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, न्याय की गुहार लेकर धरने पर बैठे परिजन…
Image

बीकानेर: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, न्याय की गुहार लेकर धरने पर बैठे परिजन…

Bikaner News

बीकानेर जिले के रणजीतपुरा के गोकुल गांव के पास दंडकिला रोही में एक युवक की खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मेसाराम के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि खेत में काम कर रहे युवा किसान पर 11 केवी हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इस घटना को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

वहीं, पुलिस इस मौत को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि अगर करंट से मौत हुई होती, तो शरीर पर जलने के निशान होते, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। न ही शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान हैं। ऐसे में पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारणों का खुलासा हो।

फिलहाल शव को बज्जू सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजन अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। अब सभी की निगाहें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो यह साफ करेगी कि यह मौत करंट लगने से हुई या इसके पीछे कोई और वजह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *