Bikaner Crime News
बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई और परिजनों से ऑनलाइन पैसे मंगवाए गए। उदासर निवासी शंकर पुत्र घिसराम ने इस संबंध में कमल नामक युवक व उसके चार-पांच साथियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह वारदात 5 जून को हुई। शंकर का आरोप है कि आरोपी कमल ने बोलेरो कैंपर में जबरन बैठाकर उसका अपहरण किया और रास्ते में बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने शंकर के परिजनों को फोन कर 10,000 रुपये ट्रांसफर करवाए। यही नहीं, उसके दो मोबाइल फोन भी छीन लिए गए। बाद में पीड़ित को बाप-फलोदी मार्ग पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अपहरण, लूट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला क्षेत्र में सनसनी का विषय बना हुआ है।