RASHTRADEEP NEWS
RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के गांव में रहने वाली एक युवती को बहला फुसलाकर हैदराबाद ले जाने और वहां उसके साथ जबरन रेप करने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस युवती ने 1 जून को अपने क्षेत्र के थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एक जून को पीडिता ने अपने पिता के साथ पुलिस थाना पहुंच कर रिपोर्ट दी। इसमें बताया 13 मई को हंसराज मेघवाल उसे अपने साथ हैदराबाद ले गया। जहां एक जगह पर उसे रखा गया। उसके साथ जबरन इच्छा के विरुद्ध रेप किया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने संबंधित पुलिस थाने को सख्त आदेश दिए। इस पर मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। हंसराज को गिरफ्तार कर लिया गया। उपनिरीक्षक रामकेश मीणा के निर्देशन में हंसराज की तलाश की गई और फिर उसे दबोच लिया गया। उधर, युवती का मेडिकल करवाया गया है। युवक को अदालत में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार युवक महज 24 साल का है। इस कार्रवाई में एसआई रामकेश मीणा के अलावा हैड कॉन्स्टेबल बलवान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल सताराम व कॉन्स्टेबल गोपालाराम की भूमिका रही।