Bikaner News
बीकानेर जिले के नोखा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 12.5 ग्राम अवैध एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके चलते पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकाकर पूछताछ करी। इस दौरान युवक घबराने लगा, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो तलाशी में आरोपी संदीप, निवासी कुदसू, के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडी बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली और एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नोखा पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह मादक पदार्थ कहां से लाया और इसे कहां सप्लाई करने वाला था।