Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वार्ड नंबर 24 कालूबास निवासी लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित पुत्र सुगन सिंह को एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस द्वारा की गई, जहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर तुरंत एक्शन लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई ग्यारसीलाल को सौंपी गई है। जो अब आरोपी से पूछताछ कर हथियार की सप्लाई चेन और अन्य संभावित आरोपियों की पड़ताल में जुटे हैं।