RASHTRADEEP NEWS
आज पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा इसे सुशासन दिवस के रूप में मना रही है वही दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस ने आज पीएम के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस में रूप में मनाया। यूथ कांग्रेस के देहात अध्यक्ष भंवर कूकणा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने आज कलेक्ट्रेट पर बेरोजगारी दिवस के रूप में पीएम का जन्मदिन मनाया।
इस सम्बंध में देहात अध्यक्ष कूकणा ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं को भ्रमित करने का काम किया है। मोदी सरकार ने आपने मेनिफेस्टो में 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, पर अभी तक किसी युवक को रोजगार नहीं मिला। अबकी बार पंचायत चुनाव व उपचुनाव में युवा, दलित, और किसान वोट की चोट पर jभाजपा को मुंह तोड़ जवाब देंगे।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवा तरूणाई मौजूद रहीं। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बंद चूल्हा का प्रतीकात्मक मॉडल भी पेश किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संजय गोयल, रामनिवास गोदारा, कर्ण मदान व रमेश भादू व रिछपाल सिगड,गिरधारी कूकना, रामनिवास सारण, तरुण पंडित, सूरज गर्ग , साजिद,सुनील नायक, सुनील डूडी व सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।