RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाने क्षेत्र के गांव रीड़ी की है। जहां 25 वर्षीय युवक की घर में बने पानी के कुंड में डूबने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखराम पुत्र भंवरलाल की गांव के घर में बने पानी की कुंड में डूब जाने से मौत हो गई है। युवक के परिजन सभी खेत में रहते है और आज सुबह परिजनों को उसकी मौत की जानकारी मिली। पुलिस एएसआई हेतराम मौके पर पहुंचे है और पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।