RASHTRADEEP NEWS
यह घटना रणजीतपुरा थाने में कोणी निवासी मलकीतसिंह पुत्र सरदारसिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 13 अप्रैल की दोपहर को 80 आरडी चारणवाला की है। प्रार्थी ने बताया कि बारिश के समय में उसके 31 वर्षीय पुत्र गुरप्रीतसिह पुत्र मलकीतसिंह के ऊपर बिजली गिर गयी। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि गजनेर क्षेत्र में भी ईंट के भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों पर बिजली गिर गयी थी।