RASHTRADEEP NEWS
यह हादसा तीन दिन पहले हुआ। जिसमे सोलर प्लांट कंपनी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हादसे के वक्त गाड़ी में प्लांट में काम करने वाले लोग सवार थे, जिनमें तीन लोग घायल हुए। जिनको पीबीएम ट्रोमा सेंटर अस्पताल में भर्ती करवाया।
जिनमें जयमलसर निवासी 21 वर्षीय तेजाराम की हालत गंभीर थी। जिसका आईसीयू में इलाज चल रहा था। जिसकी दौरान इलाज मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन व ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर प्लांट के आगे धरना लगाएंगे। मृतक प्लांट में गार्ड का काम करता था। आरोप लगाया जा रहा है कि प्लांट के अधिकारियों ने इस हादसे में घायल लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी तक नहीं ली और न ही अस्पताल पहुंचे।