Bikaner News
जब देश के कई हिस्सों में युवा पीढ़ी आधुनिकता की चकाचौंध और नशे की गिरफ्त में उलझती जा रही है। ऐसे समय में बीकानेर का एक युवा आस्था और समर्पण की मिसाल बनकर सामने आया है।

बीकानेर के पुरानी गिन्नाणी निवासी इशांत भाटी, पुत्र भवानी भाटी ने हरिद्वार से पैदल चलकर बीकानेर तक कांवड़ यात्रा पूरी कर भगवान शिव के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा का परिचय दिया। इस संकल्प यात्रा के दौरान इशांत ने सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय की, और रास्ते भर जगह-जगह लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान उन्होंने अपने कर्म और संयम से न सिर्फ धार्मिक भावना को जीवित रखा, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि आज का युवा यदि चाहे तो भक्ति, संस्कार और सकारात्मकता की राह चुन सकता है।
इस अनूठी यात्रा ने ना सिर्फ स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया बल्कि सोशल मीडिया पर भी इशांत भाटी की भक्ति और साहस की खूब सराहना हो रही है।