Bikaner Student Trapped in Ukraine
बीकानेर जिले अरजनसर क्षेत्र के निवासी और स्टडी वीजा पर यूक्रेन गए अजय गोदारा इन दिनों जंग के मैदान से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं। अजय ने आरोप लगाया है कि उन्हें नौकरी के नाम पर कीचन में काम करने का झांसा देकर बुलाया गया था, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें सीमा (बॉर्डर) पर भेज दिया गया।
अजय गोदारा ने जारी वीडियो में कहा है कि युद्ध क्षेत्र में उनके साथी भी फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथियों संदीप, अंकित और विजय की भी हालत खराब है, और एक साथी की मौत हो चुकी है। अजय ने आशंका जताई कि किसी भी वक्त उनकी भी जान जा सकती है।
भावुक अजय गोदारा ने वीडियो संदेश के जरिए भारत सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर मदद की गुहार लगाई है। वहीं, अजय के परिजन बेहद चिंतित हैं और लगातार उनके सुरक्षित वतन वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।