RASHTRADEEP NEWS
रावला अनुपगढ मे आयोजीत 68 वी राज्य स्तरिय स्कुली कबड्डी प्रतियोगीता बालिका वर्ग 19 वर्ष मे बीकानेर ने बालोतरा को 38-32 से हराकर राज्य स्तर पर लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल हासिल किया है।
रा.उ.मा. विधालय लखावर के प्रधानाध्यापक शिवकरण लेघा बताया कि, गांव के साथ-साथ लूणकरणसर और बीकानेर जिले का नाम रोशन किया है। बीकानेर टीम के कोच भीराज लेघा ने ग्रामीण अंचल की छुपी हुई प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए अपने आप को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है। शाबाश बेटियो आप यूं ही प्रगति करते रहें और आगे बढे।
WhatsApp Group Join Now