Connect with us
HTML tutorial

Bikaner

भगवा रंग में दिखेगा बीकानेर का डूंगर महाविद्यालय, 20 कॉलेज से होगी शुरुआत…

Published

on

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान सरकार प्रदेश के स्टूडेंट्स को मिलने वाली साइकिल के बाद अब कॉलेजों को भगवा रंग से रंगने की तैयारी कर रही है। पहले चरण में प्रदेश के हर संभाग में दो कॉलेज के फ्रंट गेट और हॉल को भगवा (ऑरेंज) रंग से रंगा जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों को जिलेवार रिनोवेशन का काम होगा। इसकी शुरुआत प्रदेश के 20 सरकारी कॉलेज से की जा चुकी है।

Advertisement

ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज का शैक्षिक वातावरण और परिदृश्य ऐसा हो कि कॉलेज में प्रवेश करते ही सकारात्मकता महसूस हो। इसके साथ ही समाज में उच्च शिक्षा विभाग और कॉलेज के प्रति एक अच्छा संदेश जाए। इसके साथ ही प्रदेश के कॉलेजों में सकारात्मक, स्वच्छ, स्वस्थ और शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए कॉलेजों का रिनोवेशन किया जाएगा।

इन 20 कॉलेज में रंग बदलेंगे
  1. एसपीसी गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर
  2. एसबीआरएम गवर्नमेंट कॉलेज, नागौर
  3. गवर्नमेंट कॉलेज, बांसवाड़ा
  4. गवर्नमेंट कॉलेज, प्रतापगढ़
  5. गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर
  6. गवर्नमेंट कॉलेज, श्रीगंगानगर
  7. एमएसजी गवर्नमेंट कॉलेज, भरतपुर
  8. एससीआरएम गवर्नमेंट कॉलेज, सवाई माधोपुर
  9. बीएसआर गवर्नमेंट कॉलेज, अलवर
  10. एलबीएस गवर्नमेंट कॉलेज, कोटपूतली
  11. गवर्नमेंट कॉलेज, जोधपुर
  12. एमबीआर गवर्नमेंट कॉलेज, बालोतरा
  13. गवर्नमेंट साइंस कॉलेज, कोटा
  14. गवर्नमेंट कॉलेज, बूंदी
  15. गवर्नमेंट बांगड़ कॉलेज, पाली
  16. गवर्नमेंट कॉलेज, जालोर
  17. एसके गवर्नमेंट कॉलेज, सीकर
  18. गवर्नमेंट लोहिया कॉलेज, चूरू
  19. गवर्नमेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर
  20. एमपी गवर्नमेंट कॉलेज, चित्तौड़गढ़
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now