Bikaner News
दी बीकानेर वूल एवं अनाज ट्रेडर्स संस्थान के अध्यक्ष रामदयाल सारण ने बताया कि, होली के चलते 13 से 16 मार्च तक मंडी में अवकाश रहेगा। इसके बाद 17 मार्च से मंडी सुचारू रूप से शुरू होगी।,वही, श्रीगंगानगर रोड स्थित बीकानेर की अनाज मंडी भी 16 मार्च तक बंद रहेगी। ओर पूगल रोड स्थित ऊन एवं अनाज मंडी भी बंद रहेगी।