RASHTRADEEP NEWS
शनिवार को बीकानेर पुलिस हिस्ट्रीशीटर और जिले के हाइकोर अपराधी कमल डेलू पुत्र जगदीश पुत्र बिश्नोई उम्र 23 साल निवासी चुंगी चौकी भूतनाथ मंदिर के पास को राजपासा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
कमल डेलू रावताराम स्वामी गैंग का मुख्य सदस्य है। जो नयाशहर थाने का हिस्ट्रीशीटर व जिले का हार्डकोर अपराधी भाई है। जिसके विरुद्ध थानों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास फिरौती व अवैध हथियार के मुकदमे दर्ज है। बीकानेर पुलिस ने अब तक तीन जनों को राजपासा एक्ट के तहत कार्यवाही कर चुकी है।
इस पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवासी अधिनियम 2006 के तहत जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर के समक्ष परिवाद पेश किया। जिसके चलते अपराधी कमल डेलू को निरुद्ध करने के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कमल डेलू को गिरफ्तार कर बीकानेर के केन्द्रीय कारागृह में भेज दिया।