RASHTRADEEP NEWS

माँ भारती की रक्षा करते हुए बीकानेर जिले के नोखा के केड़ली के हाल पांचू निवासी रामस्वरूप कस्वां श्रीनगर में तैनात थे। जहां उनको गोली लगने से शहीद हो गए है।
बताया जा रहा है की, रामस्वरूप कस्वां और उसके बड़े भाई दोनों सेना में हे। रामस्वरूप के शरीर में कई गोलियां एक साथ लगी थी, जिसके बाद उन्हें सेना के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। शहीद होने की सूचना उनके परिजनों व बीकानेर प्रशासन को दी गई है। रामस्वरूप की पार्थिव देह कल ही बीकानेर पहुंचने की संभावना है। अब नोखा प्रशासन रामस्वरूप के घर पहुंच गया है। जहां कल अंतिम संस्कार होगा।