RASHTRADEEP NEWS
पूरे बीकानेर शहर में नशे ने अपना घर कर लिया हे पुलिस इन नशे कारोबारियों को रोकने में एक दम नाकाम है इसका मुख्य कारण है नशा बेचने वाले। बता दे, 14-15 साल के बच्चे को पता है कि यह नशा कहा मिलता है ओर कैसे लिया जाता है।
इन सब के बीच बीकानेर के कुछ युवाओं ने बीकानेर को नशा मुक्त करने की आवाज उठाई है। जिसके चलते लगातार कोई ना कोई एक्टिविटी बीकानेर शहर में हो रही है। बता दे, यह युवाओं की टोली रोजाना नशेडिय़ों के स्थानों पर जाकर नशे करने वाले बच्चों को समझती और उसके दुष्परिणाम बताती है।
इस दौरान आज शनिवार को युवाओं की टोली ने नशे का अड्डा बन चुकी पुष्करणा छात्रावास में की सफाई की तथा मौके पर हनुमान चालीसा के पाठ किये जिससे की कुछ युवाओं के समझ आये कि नशे नहीं करना चाहिए। इस दौरान छात्रावास में एमडी या स्मैक नहीं गायों के दूध के लिए जो इंजेक्शन लगाते है वो मिले है। जिसे बीकानेर का युवा नशे के रूप में ले रहा है। बड़ी मात्रा में फॉल पेपर, इंजेक्शन, सीरीज, सहित मिले है।