RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के बाबूलाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग की है। जहां आज शाम को फटक बंद हो जाने के बाद भी एक युवक फाटक को पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन आ गई।
फिर भी युवक काफी मशक्कत करता लेकिन बाइक नहीं निकली। ट्रेन पास में आ जाने से युवक ने डर के मारे बाइक छोड़कर साइड हो गया। जिसके चलते बाइक पुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की कोई जन हानि नहीं हुई। जिसके चलते युवक वहां से फरार हो गया। उस युवक के खिलाफ JRP पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। पुलिस अब बाइक के आधार पर युवक की खोज कर रही है।