RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के कालू थाना क्षेत्र में सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दो युवक एक बाइक पर लूणकरनसर मंडी से सहजरासर गांव जा रहे थे कि रास्ते में सडक़ पर हिरण आ गया। बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और सडक़ पर गिरा। पीछे बैठा साथी भी सडक़ पर गिरा लेकिन बाइक चालक संतोष को ज्यादा गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार संतोष और नारायण दोनों बाइक से सहजरासर गांव जा रहे थे।
गांव से करीब दो किलोमीटर पहले ही ये हादसा हो गया। बाइक संतोष चला रहा था और नारायण पीछे बैठा था। हिरण के आगे आते ही संतोष बाइक को सही तरीके से रोक नहीं पाया। वो सिर के बल सडक़ पर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे सवार नारायण को भी चोट लगी। उसी ने परिजनों को मौके पर बुलाया। संतोष को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बाद में लूणकरनसर के सरकारी अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। संतोष के चाचा के बेटे पूनमचंद ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।