Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • SP की गाड़ी से बाइक सवार इंजीनियर की हुई मौत…
Image

SP की गाड़ी से बाइक सवार इंजीनियर की हुई मौत…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान के बालोतरा SP हरिशंकर की कार से दुर्घटनाग्रस्त होकर जान गंवाने वाले आर्किटेक्ट इंजीनियर के परिजन रविवार रात 9 बजे तक हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे रहे। इस मामले में कई घंटे धरने के बाद सहमति बनी और रात में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हादसे में एसपी हरिशंकर को भी मामूली चोटें आई है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक 28 वर्षीय किशोर सिंह पुत्र घेवर सिंह राजपुरोहित शिव विधानसभा क्षेत्र के बिच्छू कला बाड़मेर का रहने वाला था। वह आर्किटेक्ट इंजीनियर था और बालोतरा में काम कर रहा था। चार साल पहले ही किशोर सिंह की शादी हुई थी। उसके दो बेटियां हैं जिनमें एक की उम्र दो साल है जबकि छोटी बेटी की उम्र सिर्फ 6 माह है। प्रत्यक्षदर्शी शैतान सिंह माजीवाला गांव के पास सिंगल लेन सड़क है।

सिंगल लेन सड़क पर जब तक पर्याप्त जगह नहीं मिले। तब तक ओवरटेक नहीं करना चाहिए लेकिन एसपी की गाड़ी ने रॉन्ग साइड से ओवरटेक किया। हादसे के कुछ देर बाद ही पुलिसकर्मी मौके पर आए और बाइक को रिक्शा में डालकर ले गए। घायल युवक को बालोतरा के राजकीय नाहटा हॉस्पिटल ले जाया गया।

हादसा बालोतरा-आसोतरा रोड माजीवाल गांव के पास हुआ। बालोतरा एसपी हरिशंकर बालोतरा से सिवाना की ओर जा रहे थे। माजीवाला गांव के पास आगे चल रही वाहन को एसपी की गाड़ी ऑवरटेक कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी शैतान सिंह का कहना है कि एसपी की कार करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *