RASHTRADEEP NEWS
हमेशा ही हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच लड़ाइयों की कहानी सुनी है और सुनते आए हैं लेकिन आज हम एक ऐसी शादी के बारे में बता रहे हैं, जहां राजस्थानी दुल्हन बनने पाकिस्तान की बेटी आई है।
यह शादी खूब चर्चा में है. यह शादी राजधानी जयपुर में हुई। पाकिस्तान से पूरा परिवार जयपुर आया और आकर अपनी बेटी की शादी की। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के रहने वाले उदयवीर सिंह की शादी पाकिस्तान के अमरकोट की रहने वाली नीतूराज के साथ हुई है। यह शादी राजस्थानी पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार हुई। इस विवाह की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दूल्हा उदयवीर सिंह पीलीबंगा के दीपपुरा से है, जिसकी शादी पाकिस्तान के सोनपुर की बेटी नीतूराज के साथ हुई। जैसलमेर जिले के कई राजपूत समाज के रिश्तेदार पाकिस्तान में भी है।
यह शादी पाकिस्तान में भी हो सकती थी लेकिन जब भारत बारात पाकिस्तान जाती है तो पासपोर्ट सहित कई कानूनी काम करने पड़ते हैं। इसी के चलते लड़की के परिवार ने भारत आकर ही शादी करने का फैसला लिया। इसके बाद यह शादी जयपुर में हुई। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्रेमी के लिए पाकिस्तान की कोई प्रेमिका भारत आई है या फिर भारत की कोई लड़की पाकिस्तान चली गई हो। इस शादी ने दोनों के देशों के बीच रिश्ता बांधा है।