Bishnoe Mahasabha के राष्ट्रीय अध्यक्ष Devendra Boodiha पर हरियाणा की एक युवती ने रेप केस दर्ज करवाया है। आदमपुर पुलिस ने युवती की शिकायत पर बूड़िया के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। जिसके बाद से ही मामला काफी सुर्खियों में आ गया है।
महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूडिया ने इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप पूरी तरह से निराधार है। साथ ही उन्होंने इसे षड्यंत्र करार दिया है। देवेंद्र बूडिया ने Kuldeep Bishnoi पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले ही किसी के जरिए धमकी और चेतावनी दी गई थी। कहा गया था कि मान जाओ, वरना महिला द्वारा आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज की जाएगी। तब भी मैंने साफ कहा था कि समाज के हित में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराना लक्ष्य है। मेरी हत्या हो जाए या जीवन नष्ट हो जाए, लेकिन किसी भी तरह से समझौता नहीं करूंगा।