Bikaner Breaking
  • Home
  • Uncategorized
  • क्षत्रिय करणी सेना के बयान पर बिश्नोई संगठन ने दी चेतावनी, देखे वीडियो…
Image

क्षत्रिय करणी सेना के बयान पर बिश्नोई संगठन ने दी चेतावनी, देखे वीडियो…

RASHTRADEEP NEWS

लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पूरे देश में अलग-अलग चर्चाओं का माहौल है। एक ओर पुलिस कई मामलों में उसके गैंग का हाथ होने की जांच में जुटी है तो दूसरी ओर अलग-अलग तबकों की ओर से बयानबाजी भी हो रही है। क्षत्रिय करणी सेना की ओर से लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम देने की घोषणा के बाद अब बिश्नोई संगठनों की ओर से जवाबी बयान आ रहे हैं। इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर बिश्नोई संगठनों की ओर से चेतावनी भी दी गई है।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर वाले बयान पर बिश्नोई समाज के कुछ संगठनों ने भारी आपत्ति जताई है। बाद बिश्नोई संगठन भी लॉरेंस बिश्नोई के पक्ष में खुलकर उतरते नजर आ रहे हैं।

बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद

ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ जो भी मामले हैं वह जांच का विषय हैं, और जिस तरह से लॉरेंस की हत्या के लिए उकसाने के लिहाज से खाप पंचायत या तालिबानी फतवे की तरह फरमान जारी किया गया है और इतनी बड़ी इनामी राशि देकर पुलिस कर्मियों को लॉरेंस की हत्या के लिए उकसाया जा रहा है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो बिश्नोई समाज लॉरेंस के पक्ष में सड़कों पर उतरेगा। बिश्नोई टाइगर फोर्स के पदाधिकारी रामुराम ने इस इनामी राशि की घोषणा के बाद कड़ी प्रक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज का बच्चा-बच्चा पर्यावरण संरक्षण की लड़ाई में लॉरेंस बिश्नोई के साथ हैं।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *