RASHTRA DEEP। श्री कोलायत भाजपा स्थापना दिवस एवं कमल संकल्प उत्सव के अवसर पर आज श्री कोलायत विधानसभा के बरसलपुर मण्डल कार्यालय पर मंडल प्रभारी चंपालाल गेदर के नेतृत्व में भाजपा स्थापना दिवस एवं कमल संकल्प झंडारोहण कार्यक्रम हुआ।

मण्डल कार्यालय पर भाजपा का झंडा रोहन कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं प्रधानमंत्री जी का टीवी पर सम्बोधन सुना, एवं शक्ति केंद्र सयोंजक तथा सभी बूथ अध्यक्ष एव कार्यकर्ताओं का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन राम मेघवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चम्पालाल गेधर (मण्डल प्रभारी ) ने की ! इस दौरान कार्यक्रम में महामंत्री काशीराम धायल,लक्ष्मण चौहान एसी मोर्चा अध्यक्ष, भंवर लाल ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष , श्रीराम धायल ,ओम पुनिया विकाश गोदारा,श्रवण खीचड़ ,अशोक चौधरी ,गनपत गोदारा, सुभाष जी खीचड़ लक्ष्मण दान चारण, किशनाराम धायल,महिपाल नेण,भँवर खीचड़,विक्रम सिंह सोढा, महिपाल नैण आदि उपस्थित रहे।

