राष्ट्रदीप न्यूज बीकानेर – भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने बताया की हाल ही में भाजपा प्रदेष कार्यालय जयपुर में भाजपा राजस्थान संगठन प्रभारी अरूण सिंह जी , व भाजपा प्रदेषाध्यक्ष सतीष पुनिया जी और संगठन महामंत्री चन्द्रषेखर जी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन हुई।

जिलाध्यक्ष भाटी ने बताया की बैठक में पार्टी के महत्वपुर्ण विशय बुथ सषक्तितिकरण अभियान व जन आक्रोष महाघेराव पर निर्देष दिये साथ ही पुरे राजस्थान में 8 कार्यक्रम होना तय हुए है और उसकी मॉनिटरींग के लिए सभी कार्यक्रमों के लिए प्रदेष कार्यक्रम प्रभारी तय किये गये है उसी के अनुरूप भाजपा बीकानेर देहात द्वारा सभी 8 कार्यकमों के लिए जिला कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किये है।