Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • आगामी कार्यक्रम के लिए, भाजपा बीकानेर देहात अध्यक्ष जालम सिंह के नेतृत्व में अलग अलग कार्यक्रम के प्रभारी नियुक्त करे…
Image

आगामी कार्यक्रम के लिए, भाजपा बीकानेर देहात अध्यक्ष जालम सिंह के नेतृत्व में अलग अलग कार्यक्रम के प्रभारी नियुक्त करे…

राष्ट्रदीप न्यूज बीकानेर – भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने बताया की हाल ही में भाजपा प्रदेष कार्यालय जयपुर में भाजपा राजस्थान संगठन प्रभारी अरूण सिंह जी , व भाजपा प्रदेषाध्यक्ष सतीष पुनिया जी और संगठन महामंत्री चन्द्रषेखर जी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन हुई।

जिलाध्यक्ष भाटी ने बताया की बैठक में पार्टी के महत्वपुर्ण विशय बुथ सषक्तितिकरण अभियान व जन आक्रोष महाघेराव पर निर्देष दिये साथ ही पुरे राजस्थान में 8 कार्यक्रम होना तय हुए है और उसकी मॉनिटरींग के लिए सभी कार्यक्रमों के लिए प्रदेष कार्यक्रम प्रभारी तय किये गये है उसी के अनुरूप भाजपा बीकानेर देहात द्वारा सभी 8 कार्यकमों के लिए जिला कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *