RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 101वें मन की बात कार्यक्रम को सुना । भाजपा बीकानेर, डूंगरगढ़ के कार्यकर्ताओं ने अपने बूथ पर,घरों में टीवी पर,और चौपालों पर मोबाइल,रेडियो आदि के माध्यम से मन की बात को सुना मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कुछ दिन पहले ही भारत में International Museum Expo का भी आयोजन किया गया था। इसमें दुनिया के 1200 से अधिक Museums की विशेषताओं को दर्शाया गया। हमारे यहां भारत में अलग-अलग प्रकार के ऐसे कई Museums हैं, जो हमारे अतीत से जुड़े अनेक पहलुओं को प्रदर्शित करते हैं।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत,पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी,महामंत्री महेश राजोतिया,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ,भगवान सिंह तंवर,विनोद जांगिड़,अटल शर्मा,गोपी मेघवाल आदि कार्यकर्ताओं उपस्थिति रहे ।