RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में कभी हार तो कभी जीत वाली थी और C वर्ग की सीटों पर उम्मीदवार तय करना आसान नहीं है जातीय, क्षेत्रीय से लेकर हर तरह के समीकरणों को देखते हुए यहां सूझबूझ से उम्मीदवार तय करने की चुनौती है। पार्टी इस वर्ग की सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट चुनाव घोषणा के बाद ही जारी करने के मूड में हैं। ऐसे में इस वर्ग की सीटी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर अभी मंथन नहीं हुआ है।
A वर्ग की मजबूत सीटें- बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, झालरापाटन खानपुर, आसीद भीलवाडा, उदयपुर, राजसमंद, बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर अजमेर उत्तर अजमेर दक्षिण, ब्यावर, नागौर सोजत पाली, बाली, सूरसागर, सांगानेर, सीवाना, भीनमाल व अन्य।
D वर्ग की कमजोर सीटें- बाड़मेर, कोटपुतली, झुंझुनू, नवलगढ़ खेड़ी, सिकराय लालसोट सरदारपुरा बागीदौरा, वल्लभनगर, सांचौर, झुंझनू बाड़ी, राजगढ़-लक्ष्मण, सपोटरा, फतेहपुर, दांतारामगढ़, बस्सी, टोडाभीम।
सूत्रों का कहना है कि, अगले हफ्ते केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद अंतिम रूप से उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितंबर को जयपुर में परिवर्तन यात्रा समापन रैली के बाद पहली सूची जारी होने की संभावना है। सबसे पहले पार्टी लगातार तीन चुनावों से हारी हुई D वर्ग की सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। साथ ही 29 सीटों पर उम्मीदवार रिपीट होने की संभावना है । उसी ओर 19 कमजोर सीटों पर नए चेहरों मिलेगा मोका।