RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची पर गुरुवार को देर रात तक मंथन किया। अब पहली लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी समेत दिग्गजों के नाम होंगे। इसके अलावा ऐसी तमाम सीटों पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे, जिन्हें पार्टी कठिन मानती रही है। ऐसा इसलिए होगा ताकि उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए कम से कम 50 दिन का वक्त मिल सके। देर रात यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, एमपी के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय की मौजूदगी में मंथन चला। इसके अलावा भी तमाम नेता मौजूद रहे।
सूत्रों का कहना है कि, इस मीटिंग में कई नेताओं की संभावित सीटों पर चर्चा हुई। राजस्थान में भी 7 सीटों पर नाम लगभग तय हैं। इसके मुताबिक जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर में अर्जुन राम मेघवाल, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, कोटा से ओम बिरला, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, चुरू से राहुल कसवान और झालावाड़ से दुष्यंत कुमार सिंह को मौका मिल सकता है।