RASHTRADEEP NEWS
बीजेपी ने सोमवार 25 सितंबर को तीन राज्यों के लिए नए अध्यक्षों की नियुक्ति की। रिकमैन मोमिन को मेघालय बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड का अध्यक्ष गया है। जबकि एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले मेघालय में बीजेपी अध्यक्ष पद की कमान अर्नेस्ट मावरी, नगालैंड में तेमजेन इमना अलॉन्ग और पुडुचेरी में वी सामिनाथन संभाल रहे थे।


