RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बेनीसर, बाधनू, सांवतसर,लखासर, आड़सर श्रीडूंगरगढ़ शहर आदि गांवो में एक जगह एकत्रित होकर तथा सभी कार्यकर्ताओं ने मोबाइल, टीवी के माध्यम से भी अपने घरों में बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश ने पूरे विश्व पटल पर नए कीर्तिमान स्थापित किए है ।
श्रीडूंगरगढ़ के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सुना । सांवतसर में पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत,मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा,रामनिवास बिश्नोई,शुभकरण बिश्नोई , श्रीडूंगरगढ में महेश राजोतिया,विक्रम सिंह सत्तासर,विक्रम सिंह शेखावत,भवानी प्रकाश तावणीयां,लखासर में देहात मंडल संयोजक महेन्द्र सिंह तंवर, बेनीसर में उत्तम नाथ सिद्ध, बाधनू में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा सहित महिला कार्यकर्ताओं ने तथा विभिन्न शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं टीवी,मोबाइल रेडियो के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम को सुना ।