

RASHTRA DEEP। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में पार्टी मंडल अध्यक्षों के साथ मीटिंग हुई जिसमें 18 अप्रैल 2023 को बीकानेर में होने वाले जनाक्रोश के लिए कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में ले जाने की तैयारी बैठक की गई । पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने बताया की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांवो और शहर से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी कार्यकर्ता 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे बीकानेर जनआक्रोश महा घेराव में शामिल होंगे । प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ़,किसानों के फ़सल खराबे के मुआवजे सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बीकानेर कलेक्ट्री कार्यालय के सामने 18 अप्रैल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित प्रदेश और जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में होगा जनाक्रोश का महा घेराव जिसमें बड़ी संख्या में होंगे कार्यकर्ता शामिल।