RASHTRADEEP NEWS
राज्यसभा में भाजपा अपने दम पर बहुमत के काफी करीब पहुंच चुकी है। अप्रैल में खाली होने वाली 56 राज्यसभा सीटों में से भाजपा ने 30 सीटों पर जीत हासिल की है। 20 निर्विरोध चुने गए। और 10 सीटे वोटिंग से हासिल करी है। इसके साथ राज्यसभा में भाजपा के सांसदों की संख्या 97 हो जाएगी। वहीं, एनडीए गठबंधन के सांसदों की संख्या 117 हो जाएगी। बता दें कि सदन में ताकत 240 सांसद की है। बहुमत के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 121 सांसदों का समर्थन चाहिए। एनडीए के पास यह संख्या 117 हो चुकी है। बहुमत से सिर्फ 4 सीटे दूर है।
WhatsApp Group Join Now