Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को मिला बड़ा झटका, इस नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ…
Image

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को मिला बड़ा झटका, इस नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ…

RASHTRA DEEP NEWS

विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। हाल ही में कटनी से भाजपा नेता पप्पू उर्फ़ संदीप वाजपेई ने कांग्रेस का दामन थामा है और भाजपा को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। यह झटका सिर्फ भाजपा के लिए नहीं बल्कि विधायक संजय पाठक के लिए भी माना जा रहा है, चूंकि पप्पू वाजपेई विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के मित्रों में शुमार थे, हालांकि लंबे वक्त से दोनों के बीच मन मुटाव चल रहा था और पप्पू वाजपेई की पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, तरुण भनोट सहित दिग्विजय सिंह से नजदीकियां बढ़ गई थीं। पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के हाथों मंगलवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बता दें, कांग्रेस की सदस्यता के लिए पप्पू वाजपेई अपने सैकड़ों समर्थकों को लेकर 50 गाड़ियों के काफिले में सवार होकर भोपाल पहुंचे थे, जहां कांग्रेस नेताओं ने स्वागत करते हुए उन्हें सदस्यता दिलवाई। कटनी जिले में बड़े नेताओं की बात करें, तो भाजपा को तीसरा बड़ा झटका लगा है। कटनी में भाजपा छोड़ने की शुरुआत पूर्व विधायक कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह से हुई थी। माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को ऐसे कई झटके झेलने पड़ सकते हैं, जिसका कही न कही एमपी चुनाव में पार्टी को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *