Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • उपचुनाव के चलते भाजपा एक्टिव, हर सीट पर तीन नाम हुए तय…
Image

उपचुनाव के चलते भाजपा एक्टिव, हर सीट पर तीन नाम हुए तय…

RASHTRADEEP NEWS

प्रदेश में होने वाले सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने पैनल तैयार कर लिया है। रविवार को हुई कोर कमेटी की बैठक मेंउम्मीदवारों के पैनल पर मुहर लग गई है।

आज रात को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पैनल को रखा जायेगा। इस बैठक में सीएम भजनलाल, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर बैठक में उपस्थिति रहेंगे।

भाजपा चुनावी मैदान में माइक्रो मैनेजमेंट के साथ उतरेगी। प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव प्रचार की प्रक्रिया के साथ अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई है। बैठक में चुनाव प्रचार के दौरान केन्द्रीय नेताओं और प्रदेश के नेताओं के दौरों को लेकर भी चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि, उप चुनावों से पहले ईआरसीपी-पीकेसी योजना के पहले फेज का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी से करवा सकती है। ऐसा कर पूर्वी राजस्थान सहित सीटों को भी साध सकती है। झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *