Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान सहित इन पांच राज्यों में भाजपा बदलने जा रही प्रदेश अध्यक्ष, जाने वजह…
Image

राजस्थान सहित इन पांच राज्यों में भाजपा बदलने जा रही प्रदेश अध्यक्ष, जाने वजह…

RASHTRADEEP NEWS

भाजपा गुजरात, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति करने जा रही है, क्योंकि इन राज्यों के मौजूदा प्रदेश अध्यक्षों को कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नए मंत्रिमंडल में जगह दी है। इनके अलावा तमिलनाडु और राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्षों के बदलने की संभावना प्रबल हो गई है क्योंकि हालिया लोकसभा चुनावों में पार्टी ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी नए सिरे से चुनाव होना है। क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अब केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बन चुके हैं नड्डा को भारत का स्वास्थ्य और रसायन एवं उर्वरक मंत्री बनाया गया है। और उनका कार्यकाल भी 30 जून को समाप्त हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद ही इन राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों की भी नियुक्ति होगी।

बात करे राजस्थान की तो, भाजपा संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव की योजना बना रही है क्योंकि भाजपा राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से केवल 14 पर ही जीत हासिल कर सकी। इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने राजस्थान में सभी 25 सीटों पर क्लीन स्वीप जीत हासिल की थी। पर इस बार पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, जो खुद चित्तौड़गढ़ से सांसद भी हैं, को बदलने की संभावना बढ़ गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, नए राज्य प्रमुख के लिए जिन नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें राज्यसभा सांसद मदन सिंह राठौड़, राजेंद्र गहलोत, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी, श्रवण सिंह बगड़ी और पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र राठौड़ के नाम चर्चा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *