Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का 5 B प्लान तैयार…
Image

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का 5 B प्लान तैयार…

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्लान 5 B तैयार कर लिया है. बीजेपी इस प्लान 5 B में कर्नाटक के पांच जिलों पर फोकस रहेगा। इनमें बेंगलुरु, बेलगाम, बागलकोट, बीदर व बेल्लारी जिले शामिल हैं. इन 5 जिलों में 72 विधानसभा सीटें हैं, जहां कि पिछले चुनावों में BJP का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन इस बार इन पांच जिलों में पिछली बार की तुलना में पार्टी की कोशिश है कि 20 सीटें बढ़ाई जाएं।



बीजेपी कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस रणनीति में इस बार पांच ‘B’ की अहम भूमिका होगी। प्लान 5 B में कर्नाटक के जो पांच जिले हैं, इनमें कुल 72 सीटें हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में इन 72 सीटों में बीजेपी 30 सीटें ही जीत पाई थी। यहां पर कांग्रेस को 37 व जेडीएस को 5 सीटें मिली थीं. तो इस बार बीजेपी के प्लान 5 B में कर्नाटक के पांच जिलों पर फोकस रहेगा। ये 5 जिले हैं, बेंगलुरु, बेलगाम, बागलकोट, बीदर व बेल्लारी। BJP इन पांच सीटों के लिए एक खास रणनीति बना रही है।

बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेप ने 104 सीटें जीती जरूर थीं, लेकिन 224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में 113 के बहुमत आंकड़े से 9 सीटें कम रह गई थीं। जबकि कांग्रेस को 80 व जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *