Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से दिया इस्तीफा…
Image

बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से दिया इस्तीफा…

RASHTRADEEP NEWS

बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई को झटके पर झटके लग रहे है। राजनीति के बाद कुलदीप की बिश्नोई समाज पर भी पकड़ कमजोर होती जा रही है।

कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संरक्षक पद छोड़ने की घोषणा की थी। कुलदीप बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के देहांत के बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक बनाए गए थे। 12 साल तक इस पद पर रहने के बाद हाल ही में उन्होंने समाज के नाम एक संदेश जारी किया और संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया। कुलदीप बिश्नोई का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिश्नोई समाज के लोगों से कह रहे हैं कि उन्हें संरक्षक पद नहीं चाहिए। कहा कि इस पद पर किसी और की नियुक्ति होनी चाहिए। इससे पहले कुलदीप बिश्नोई ने देवेंद्र बूड़िया की जगह पर परसराम बिश्नोई को प्रधान बनाया था लेकिन उन्होंने भी पद लेने से इनकार कर दिया था।

वहीं मुकाम पीठाधीश्वर का यह फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि कुलदीप ने बूड़िया पर दबाव बनाने के लिए ही यह घोषणा की थी। यही नहीं, उन्हीं के संरक्षण में चुनाव कराने की भी सिफारिश की थी और 29 मेंबरी कमेटी की घोषणा भी कर दी थी। कुलदीप बिश्नोई ने 7 दिसंबर को एक लेटर जारी किया था। उसमें उन्होंने कहा था कि समाज के भाईचारे और एकजुटता के लिए वह बिश्नोई समाज के सिरमौर मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद जी को महासभा का संरक्षक मनोनीत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *